पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
1 min read

REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत लगभग 6 बजे शाम को अचानक चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बताते चलें कि यह सघन चेकिंग अभियान अचानक चलाया गया। चौकी प्रभारी ने सदल बल क्षेत्र के फाटक तिराहे पर उपस्थित होकर वाहनों की चेकिंग का कार्यक्रम आरंभ किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने बिना हेलमेट के वाहन चालकों को चेतावनी दी।
इसके साथ ही कार चालकों को बेल्ट लगाकर कार चलाने के लिए चेतावनी दिया। बाइक सवार को भी यह चेतावनी दिया कि वे हमेशा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए ।इसके साथ ही बाइक पर तीन सवारी वर्जित है ।उन्होंने यह कहा कि दोबारा इस तरह पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत तहसील गोलंबर पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया ।जिसमें शाहनिंदा चौकी के पुलिस बल उपस्थित रहे।