ऐसा क्या हुआ पीएमजीएसवाई के जेई को कॉन्ट्रैक्टर पर दर्ज करानी पड़ी एफआईआर !
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
तहसील तिलोई अंतर्गत 9.2 किमी चौरा से भड़मार वाया अलाईपुर मार्ग का कार्य निर्धारित समय से न पूर्ण करने एवं किए गए अनुबंध का उल्लंघन करने पर पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार पाठक ने ठेकेदार मेसर्स वासू इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर दिलीप चंगलान निवासी 648/ए, ब्लाक-ओ न्यू अलिपुर, कोलकाता दक्षिण प्रभाग पश्चिम बंगाल के विरुद्ध मोहनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
बताते चलें की शासन द्वारा जनहित में जनपद अमेठी में वित्तीय वर्ष एफडीआर तकनीकी से मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है उक्त जनहित के मार्गों के कार्य का अनुबंध उपरोक्त ठेकेदार एवं अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग परिमंडल अयोध्या के मध्य 21 सितंबर 2022 को गठित हुआ ।
ठेकेदार द्वारा उक्त अनुबंध के दिवस कार्य प्रारंभ कर दिया गया परंतु मार्ग पर मिट्टी का ही कार्य दिनांक 15 अक्टूबर 2023 तक किया गया अनुबंध के अनुसार कार्य समाप्ति की तिथि 30 नवम्बर 2023 स्वीकृत थी ठेकेदार द्वारा कार्य समय से ना पूर्ण करने के कारण जहां एक ओर शासकीय धन की क्षति हो रही है ।
वहीं दूसरी ओर मार्ग पर आने जाने वाले व्यक्तियों एवं आम जनमानस की दुर्घटना होने की भी आशंका है, जिसको लेकर उपरोक्त ठेकेदार के विरुद्ध अनुबंध का उल्लंघन करने एवं निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण न करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।