जय सिंह का शायराना अंदाज अखिलेश यादव को खूब भाया,जमकर बजाई ताली
1 min read
REPORT BY VIJAY YADAV (SUB EDITOR)
LUCKNOW NEWS I
समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा 208 दिन मे उप्र के 40 जिले, की 202 विधानसभा व 42 लोकसभाओ मे जाकर 8500 किमी दूरी तय करके समाजवादी नीतियों व पूर्ववर्ती सपा सरकार मे तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा जनहित मे किये गए विकास कार्यों को गिनाते हुए,भाजपा कि जनविरोधी नीतिओं को बता का भाजपा को हटाने के लिए लोगो को जागरूक किया ।
साइकिल यात्रा का समापन पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव कि उपस्थिति मे सैफई मे हुआ। समापन के मौके पर साईकिल यात्री संघर्षशील सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने शायराना अंदाज मे मंच पर अपनी बात रखी तो जयसिंह का शायराना अंदाज अखिलेश यादव को खूब भाया I
अखिलेश यादव ने हँसते हुए तालियां बजाकर कर जयसिंह का उत्साहवर्धन किया।जिसके बाद से सपा की राजनीति में जयसिंह प्रताप यादव के बढ़ते कद के रूप में देखा जा रहा है।
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने बताया कि हम जैसे मध्यम वर्गीय परिवार के लड़को को राष्ट्रीय मंच पर भाषण दिलाकर अखिलेश यादव जी ने जो सम्मान देने का काम किया वह कोई और नहीं कर सकता ।
सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मंच पर उपस्थित पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने जयसिंह प्रताप यादव की पार्टी के प्रति निष्ठा,मेहनत व संघर्ष को खूब सराहा,इस मौके पर भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।