शिक्षक डायरी नियमित रूप से भरें शिक्षक -एआरपी
1 min read
REPORT BY VIRENDRA YADAV
ETHI NEWS।
कम्पोजिट विद्यालय मवइया में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्कूलों में निपुण लक्ष्य की प्रगति पर संवाद हुआ। 20 से 25 नवम्बर तक निपुण आकलन उत्सव आयोजित कर निपुण बच्चों को सम्मानित करने पर जोर दिया गया।
ए आर पी राजकुमार पटेल ने सभी शिक्षकों को बच्चों के साथ आत्मीय सम्बन्ध विकसित कर निपुण लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया और पिछले एक माह के भीतर निपुण भारत मिशन के काम में सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उधर, शिक्षक डायरी अपूर्ण होने के कारण निपुण लक्ष्य हासिल करने में सराहनीय प्रगति वाले स्कूल का पूरा स्टाफ मंगलवार को बी एस ए संजय कुमार तिवारी के निरीक्षण में कार्रवाई का शिकार हो गया। संकुल बैठकों के दौरान ए आर पी राजकुमार ने सभी शिक्षकों को नियमित रूप से शिक्षक डायरी भरने के साथ अपने सभी विद्यालयी अभिलेख अपडेट रखने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि 23नवम्बर से 5दिसम्बर तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम ए आर पी और संकुल शिक्षकों की ओर से गोद लिए गए स्कूलों का एसेसमेंट करेगी।इस एसेसमेंट के आधार पर दिसंबर में विद्यालय निपुण विद्यालय घोषित किए जायेंगे। संकुल शिक्षक उमेश त्रिपाठी की ओर से प्रस्तुत वाणी वंदना के साथ बैठक की शुरुआत हुई।
नोडल संकुल शिक्षक देवांशु सिंह ने बैठक के एजेंडे और कार्यभार की चर्चा करते हुए निपुण लक्ष्य हासिल करने के क्रम में सभी स्कूलों की एक माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। एकल अध्यापकीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय खरगापुर ने 80फीसदी से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है। यहां अभयराज एक मात्र शिक्षक हैं।
प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर ने 77.8प्रतिशत और भावापुर ने 76.6फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। मेजबान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश राव ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए जलपान कराने के साथ बैठक का समापन किया। बैठक के दौरान शिक्षक संजय वर्मा, अनिल दुबे, अभयराज, दीक्षा सिंह, श्वेता सिंह, जगदीश सरोज और दिलीप कुमार वर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय भादर -द्वितीय की प्रअ कुसुम मिश्र, कम्पोजिट विद्यालय भादर-1 के इं प्र संजीव कुमार, ज्ञान चंद पांडेय, ब्रह्मा सुधा तिवारी, अवनीश वर्मा, आशुतोष पाण्डेय, सतीश शर्मा, विजय प्रताप, संध्या गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, लालती देवी, शिवकरन गुप्ता, निरंजन कुमार, अर्जुन प्रसाद तिवारी,नीतू सिंह, पुनीता मौर्य, विजय नारायण मिश्र , संजय सिंह,मो सद्दाम, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।
न्याय पंचायत इस्माइलपुर की बैठक में इंद्रपाल गौतम, त्रिवेणी प्रसाद यादव, बच्चाराम वर्मा, ललित नारायण तिवारी, अंजू द्विवेदी, शैलेंद्र कुमारी, प्रहलाद, प्रदीप कुमार,गीता पाल, सरोजमती आदि उपस्थित रहे।