शौचालय की मांग करना दलित महिला को पड़ा भारी, खुली बैठक में हुई अभद्रता
1 min read
LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
ग्राम सभा की खुली बैठक में महिला द्वारा शौचालय की मांग किए जाने पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है I मोहन गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रस्ता मऊ के पंचायत घर में खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान महजबी के नेतृत्व में किया गया था I
इस दौरान बहादुर पुर गांव की महिला शांति देवी पत्नी दर्शन ने शौचालय न मिलने का मुद्दा उठाया जिसको लेकर प्रधान के पति पप्पू,देवर गुड्डू, वा भुट्टू ने महिला के साथ अभद्रता वा मार पीट की जिसकी शिकायत महिला ने मोहन गंज कोतवाली में दर्ज करवाई है, I
वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू ने बताया की महिला ने पूर्व में शौचालय का आवेदन किया था पर किसी कारण वश आवेदन निरस्त हो गया जिसको लेकर महिला खुली बैठक में हंगामा करने लगी जिसे समझा बुझा कर दोबारा शौचालय का आवेदन ले लिया गया है मार पीट की घटना निराधार है।
कुछ लोग राजनैतिक द्वेष के चलते मामले को उछाल रहे है मामले को लेकर मोहन गंज थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला की तहरीर मिली है जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी I