अपहृत पुत्री की माँ कोतवाली का चक्कर लगाती रही,नहीं लिखी रपट, डीएम की दखल पर दर्ज हुआ मुकदमा दर्ज
1 min read
LOK REPORTER
AMBEDKAR NAGAR I
जिलाधिकारी के आदेश के बाद टांडा कोतवाली पुलिस ने नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने सहित अन्य धाराओं में चार नामजद समेत अज्ञात महिलाओं पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासिनी पीड़ित मां का आरोप है उसकी पुत्री सबा खातून काल्पनिक नाम को 2 अक्टूबर की शाम करीब 5:00 बजे नहर के पास से बहला फुसला कर शहंशाह पुत्र सरवर आलम, दाऊद पुत्र अहमद उर्फ लाले निवासी ग्राम रसूलपुर बिहरोजपुर, खुर्शीद पुत्र हसन अली निवासी डैयाडीह मुबारकपुर थाना अकबरपुर भगा ले गए।
पीड़ित मां का आरोप है उसकी आंखों के सामने उसकी पुत्री को आरोपी दो मोटरसाइकिल से भाग ले गए। जब उसने हल्ला गुहार मचाया उपरोक्त विपक्षी काफी दूर जा चुके थे। इस घटना के बाद जब आरोपी के घर शिकायत करने गई तो आरोप है शहंशाह के पिता सरवर व उसके घर की महिलाएं गाली- गलौच जान से मारने की धमकी देने लगे।
वही टांडा कोतवाली पुलिस ने 363, 366, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।