CRIME NEWS : भाजपा नेता की चाकुओ से गोद कर हत्या,दोस्त के घर में मिली लाश
1 min readLOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले में एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई है I उसकी लाश उसके ही दोस्त के घर से बरामद की गई है I वहीं उसका दोस्त फरार हो गया है I पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I दोस्त तलाश में पुलिस जुट गई है I
मिली जानकारी के अनुसार मोहनगंज थाना क्षेत्र की ग्रामसभा कोंची में एक भाजपा नेता की चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी गयी। भाजपा नेता का शव उसी दोस्त के घर से बरामद हुआ है जो एक दिन पूर्व भाजपा नेता को घर से बुला कर अपने साथ लेकर गया था।
राजाफत्तेपुर के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह उम्र 35 साल का शव गाँव के ही एक घर से गुरुवार की सुबह बरामद हुआ। बुधवार की रात 9:30 पर खाना खाने के बाद स्थानीय सर्वेश सिंह उर्फ पिंटू रविंद्र को किसी काम से बुलाने आये थे। दोनों में में गहरी दोस्ती थी इसलिए किसी को कोई चिंता या शंका नहीं हुई।
पत्नी से सर्वेश के साथ जाने की बात कह कर रविंद्र सिंह चला गया लेकिन रात में घर नहीं आया। रविंद्र के परिजनों को पूरी रात चिंता लगी रही। गुरुवार की सुबह घर के लोग रविन्द्र का पता लगाने सर्वेश सिंह के घर में पहुंचे तो घर में ताला लटक रहा था। घर से चिपकी बनी एक कोठरी में सिर्फ कुण्डी बाहर से बंद थी। कोठरी खोल कर देखा गया तो तख्त पर रविन्द्र रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था।
इस हृदय विदारक घटना को देख कर समूचे गाँव में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर मोहनगंज धीरेन्द्र यादव ने बताया कि मृत युवक के शरीर पर चाकुओ के निशान मिले है, पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी।
एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचे, शीघ्र खुलासा के दिए निर्देश
सूचना पर पुलिस अधीक्षक इलामारन भी कोची गाँव में घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया साथ ही मातहतो को हत्याकांड के शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया। पुलिस की जाँच टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को सांत्वना दिया और मामले में जिम्मेदारो की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
मृत युवक की पत्नी सरिता सिंह ने रात में साथ ले जाने वाले युवक सर्वेश सिंह पुत्र दिनेश सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि इस हत्याकांड में सर्वेश का नाम सामने आ रहा है पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा कर देगी।