बीएससी की छात्रा की मगई नदी में डूबने से मौत
1 min read
LOK REPORTER
GAJIPUR NEWS।
जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जकरोली निवासीनी बी एस सी की छात्रा मुस्कान पुत्री गोवर्धन उम्र लगभग 20 वर्ष के नदी में डूब जाने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्कान पुत्री गोवर्धन पशुओं को चारा लाने मगही नदी के किनारे खेत में गई थी। इसी समय उसे शौच महसूस हुई ।उसने खेत में शौच करने के बाद हाथ पैर धोने नदी के किनारे गई और पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चली गई । ऊपर बैठी उसकी छोटी बहन अंकिता जोर-जोर से शोर मचाने लगी।
लेकिन आसपास किसी के न होने के कारण वह दौड़कर घर आई और सारा हाल बताया। समाचार सुनने के बाद परिजन दौड़कर नदी के पास आए। तब तक वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई ।ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद भी मृतका मुस्कान की लाश नहीं मिल सकी ।
इसके बाद कोतवाली में आकर मृतका के बाबा लोरिक राम ने लिखित तहरीर थाने में दिया। मौके पर पहुंची पुलिस में शव की खोज करवायी । इसके बाद एन डी आर एफ की टीम को सूचना दी गई। रात लगभग 8 बजे एन डी आर एफ की टीम नहीं आई । रात होने के कारण खोजबीन का कार्य नहीं हो सका।
आज सुबह लगभग 8 बजे से ही एन डी आर एफ की टीम नदी को खगांंनले में लगी है लेकिन समाचार भेजे जाने तक खोज जारी है।नहीं मिली थी । मृतका मुस्कान बीएससी की छात्रा थी। उसकी परिजनों के विलाप से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।