ACCIDENT: ट्रेलर व ट्रक की जोरदार टक्कर में तीन की मौत,
1 min readREPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS।
बीती रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो जाने से तीन लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोगो मे हडकंप मच गया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को लेकर सीएचसी जगदीशपुर पहुंची जहां पंचनामा करने के बाद तीनो शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अयोध्या रायबरेली मार्ग पर स्थित थौरी गांव के निकट घटना उस वक्त घटी जब तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर व ट्रक आमने सामने टकरा गए यह टक्कर देखकर आसपास के लोग मदद के लिए दौडे परंतु बचाने का प्रयास असफल रहा ।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीन लोगो को बाहर निकाला जो दम तोड चुके थे पुलिस ने तीनो शवों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले गई ।
जिनकी पहचान सुनील उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी जनपद बांदा,प्रदीप चौबे उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी कुडवार जनपद सुल्तानपुर,मनोज कुमार मिश्रा उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर के रूप मे हुई ।
पुलिस ने तीनो शव का पंचनामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला भेज दिया ।इस संबंध में पुलिस ने बताया कि तीनो मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनो वाहनो को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई जारी है ।