जरूरत पड़ी तो सड़क पे संघर्ष होगा- जयसिंह प्रताप यादव
1 min readLOK REPORTER
AMETHI NEWS।
पिछले दिनों मुंशीगंज स्थित संजय गाँधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित व सभी सेवाएं बंद होने के खिलाफ व अस्पताल को यथाशीघ्र चालू कराये जाने के लिए सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने शुक्रवार को दर्जनों साथियो के साथ उपजिलाधिकारी अमेठी के द्वारा महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा ।
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि संजय गाँधी अस्पताल बंद होने से अमेठी सहित आस पास के अन्य जनपदो के हजारों मरीजों को इलाज के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,अस्पताल एक ऐसी संस्था है जो जाती-धर्म,भेद-भाव से ऊपर उठकर बेहतर स्वास्थ्य के लिए मरीजों का इलाज कर सेवा करती है ।
राजनीति का शिकार हुआ है संजय गाँधी अस्पताल,यह अमेठी जिले का मात्र एक ऐसा अस्पताल है जहाँ पर कम खर्चे में लोग इलाज पाते हैं,अस्पताल बंद किया जाना अमेठी व अन्य जिलों के मरीजों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं,मांग करते हैं कि घटना की उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर पीड़ित परिजनों के साथ न्याय हो,अस्पताल बंद होने के नाते जहाँ अमेठी के नागरिको में रोष है तो लोग दुःखी भी हैं ।
जल्द चालू हो संजय गाँधी अस्पताल वरना सड़क पर होगा संघर्ष- सपा नेता
सपा नेता जयसिंह ने कहा कि कर्मचारियों व अमेठी जनहित को देखते हुए अस्पताल को यथा शीघ्र चालू किया जाये वरना जरुरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के माध्यम से सड़क पे संघर्ष करेंगी ।
इस मौके पर सपा जिलासचिव राजेश मिश्रा,श्रीनाथ यादव अंकुश कोरी, संजीव कश्यप,सुधांशु शर्मा,सत्यम यादव,मो.दानिश,विपिन यादव, विकास सिंह,कमलेश,आशीष,रोहित,इसरार फारुकी मौजूद रहे ।