पंडित बिरजू महाराज की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में कथक कलाकारों ने बिखेरा जलवा
1 min read
AMETHI NEWS।
कथक सम्राट पद्मविभूषण स्व.पंडित बिरजू महाराज जी की स्मृति में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित व जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक अमेठी के संरक्षण में त्रिदिवसीय अमेठी संगीत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के तीसरे दिन पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी व विश्व विख्यात अंतर्राष्ट्रीय कथक कलाकार पंडित राम मोहन महाराज जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
दिल्ली से चलकर आए अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार पंडित राममोहन महाराज ने कथक के बारे विधिवत जानकारी दी और उनके टुकड़ों को नृत्य के रूप में प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया साथ ही महाराज के प्रिय शिष्य कृष्णदत्त महाराज में तबले पर संगत दी ।
इसके साथ ही महाराज जी की प्रस्तुति *छोड़ो छोड़ो ना बिहारी देखे सारी नगरी* ठुमरी को गाकर भाव प्रकट किया साथ माखनचोरी का सुंदर भाव दिखाया । लखनऊ से चलकर आए कथक कलाकार अनुज मिश्रा की पूरी टीम ने शानदार कथक सूफी गजल प्रदर्शन किया ।
पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अशोक महाराज व त्रिपुरारी महाराज ने संगीत की पुरानी परंपराओं नटवरी लोकनृत्य ,कथक जैसी भारतीय संस्कृति को जीवित रखा है । इसके लिए हम उनके आभारी हैं ।
राम मोहन महाराज जी ने कहा कि यह दोनों हमारे दो अंग हैं और मैं इतने सभा में उपस्थित सभी के सामने कह रहा हूं कि यह दो भाई जब-जब मुझे याद करेंगे मैं तब तब मैं आऊंगा और मुझे इन्हे बुलाना पड़ेगा ।
विधायक जी ने बताया कि मैं स्वर्गीय पंडित बिरजू महाराज जी से मिल चुका हूं और आज मुझे लग रहा है कि राममोहन महाराज नही साक्षात बिरजू महाराज जी हमारे क्षेत्र में पधारे हैं । उनका दर्शन हो रहा है महाराज जी की ठुमरी और उनके भाव सुनकर सभी भक्त आह्लादित हुए भाव विभोर हुए ।
इस मौके पर बी.एन तिवारी, डा.अनूप त्रिपाठी, शुभमा चेतना सिंह,राधा सिंह,राजेंद्र प्रताप सिंह,राजबक्स सिंह आदि मौजूद रहे ।