Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

बालीवुड इंडस्ट्री की हलचल _______

1 min read

 

PRESENTED BY KALIDAS PANDEY 

MUMBAI NEWS ।

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को रिलीज होगी

पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का दमदार टीज़र जारी कर दिया गया है। टीनू सुरेश देसाई निर्देशित यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक असल जीवन की घटना और स्व जसवंत सिंह गिल के साहसिक काम से प्रेरित है, जिन्होंने भारत के कोल रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था।

फिल्म में अक्षय कुमार द्वारा निभाया गया वीर जसवन्त सिंह गिल के किरदार ने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे सभी जीवित खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई, जिसे सभी मुश्किलों के बावजूद किया गया दुनिया का सबसे बड़ा और सफल बचाव मिशन माना जाता है। फिल्म एक ऐसी दिलचस्प, अनकही रियल स्टोरी को दर्शाती है जिसा मुमकिन होना बहुत ही मुश्किल था।

ये बिल्कुल एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए अक्षय कुमार जाने जाते हैं। वैसे खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने रिलय लाइफ पर बेस्ड फिल्म और किरदारों को हमेशा तव्वजो दी है और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ भी इसकी एक ताज़ा उदाहरण है जिसके प्रभावशाली टीज़र ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय कुमार के उत्साही फैन्स के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है।

देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला रानीगंज कोयला खदान में हुई दुर्घटना और उस क्रम में जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के द्वारा उठाये गए सुरक्षात्मक कदम व प्रयासों को चित्रित करती वाशु भगनानी की बहुप्रतीक्षित नवीनतम प्रस्तुति ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम को मिला ‘परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद’ अवार्ड

जन्नत फिल्म्स के बैनर तले मुम्बई स्थित रहेजा क्लासिक क्लब में पिछले दिनों परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए ‘वीर अब्दुल हमीद’ अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

उन्हें यह सम्मान मेजर जर्नल राजपाल पुनिया, शौर्य चक्र विजेता मधुसुदन सुर्वे , नायक दीप चंद , कारगिल योद्धा तथा जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक इंदर कुमार के द्वारा दिया गया। डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों को देखते हुए वेस्ट बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बॉस द्वारा राजभवन में आयोजित एक समारोह में डॉ.बीआर अंबेडकर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम मुंबई के कांदिवली में ‘अंजुमन ए नजमी दाऊदी भोरा जमात’ के सचिव भी हैं। डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम का कहना है कि सामाजिक सम्मान हमें प्रेरणा देते है कि हमें अभी और काम करना है समाज की सेवा देश की सेवा में प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए। हमारे जवान देश की शरहदों पर अपनी कुर्बानिया देते है। ऐसे में सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि हम सब  मिल कर उनकी शहादत को याद करें और देश भक्ति की नई ज्वाला युवा समाज की रगो में भरें।

साउथ स्टार उपेन्द्र की फिल्म ‘यूआई’ का टीज़र 18 सितंबर को होगा रिलीज़

लहरी फिल्म्स, जी मनोहरन और वीनस एंटरटेनर्स, केपी श्रीकांत द्वारा निर्मित फिल्म “यूआई” की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो चूका है , उपेंद्र ने अपने पहले बीटीएस अपडेट वीडियो के माध्यम से टीज़र और ट्रेलर जारी करने की ट्रेंड पर सवाल उठाकर एक महत्वपूर्ण बहस छेड़ दी है। उनका तर्क है कि टीज़र और ट्रेलर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

फिल्म में उपेन्द्र, रेशमा नानैया, निधि सुब्बैया, मुरली शर्मा और पी रविशंकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं और संगीत अजनीश लोकनाथ (कंथारा फेम), आर्ट डायरेक्शन  शिव कुमार (केजीएफ1 और 2 फेम) ने किया  है। सिनेमैटोग्राफी एचसी वेणुगोपाल (ए एंड एच2ओ फेम) द्वारा, वीएफएक्स का कार्य निर्मल कुमार (विक्रांत रोना फेम) ने सम्पन्न किया है।

दक्षिण भारत के रियल स्टार “उपेंद्र” को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक माना जाता है। उनकी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के सह-निर्माता नवीन मनोहरन हैं। इस फिल्म का टीज़र साउथ स्टार उपेंद्र के जन्मदिन 18 सितंबर को उनके प्रशंसकों के लिए एक उपहार के रूप में जारी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »