लगातार बरसात के चलते गिरा कच्चा मकान, दब गई गृहस्थी
1 min read
LOK- REPORTER
AMETHI NEWS।
कई दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के लौली गांव में एक कच्चा घर सोमवार शाम तेज बरसात के दौरान भर भराकर गिर गया।गनीमत रही कि घर गिरता देख परिजन घर से बाहर निकल भागे।
मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी राजेश कुमार शुक्ल पुत्र बंशीधर शुक्ल का कच्चा घर है।बीते कई दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते घर की दीवारों में अच्छी खासी सीलन आ गई थी।
सोमवार शाम तेज बरसात के दौरान पूरा घर बैठ गया।राजेश की पत्नी घर में रखा कुछ सामान निकालने गई थी कि दीवारों के दरकने की आवाज आने लगी और वह निकल भागी।जरूरी घर का सामान मलबे में दब गया है। लेकिन जनहानि होने से बच गई।
जिले में विगत कई दिनों से जारी बारिश से कच्चे मकानों के गिरने की घटनाओं को इजाफा हुआ है I अभी विगत दिनों विकासखंड जामो के बरौलिया गांव में कच्चे मकान के गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है I