मेरी माटी मेरा देश राष्ट्र जागरण का अभियान है -चन्द्रमौलि सिंह
1 min read
AMETHI NEWS। जनपद अमेठी के विश्वकर्मा नगर मंडल के तातारपुर गाँव में आयोजित “मेरी माटी मेरा देश”अभियान के तहत उपस्थित लोगों को प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय जागरण का महा अभियान है जिसके अंतर्गत हम सभी को अपने-अपने घरों की मिट्टी अपनी वसुधा का नमन -वंदन करते हुए देश के उन वीरों को नमन करना है ।
जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं।कहा कि इसी अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी का हर छोटा बड़ा नेता ,कार्यकर्ता ,पदाधिकारी इस अभियान को गति देने के लिए गली-गली और घर-घर घूम रहा है और लोगों से एक चुटकी माटी और चावल एकत्रित किया जा रहा है ।
जिसे अमृत कलश में भरकर विकसित भारत के निर्माण के लिए देश की राजधानी में भेजा जाना है कहा कि देश की राजधानी में जब पूरे देश की माटी अमृत कलशो में भरकर पहुंचेगी तो पूरा भारत एक ही जगह एक परिवार के रूप में अपनी खुशबू और महक से अनेकता में एकता का संदेश देगा।
इस दौरान सैकड़ो लोग का हम पूरे गांव में घर-घर घूम कर एक चुटकी मिट्टी और चावल को संग्रहित किया इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा गांव घंटों तक गुंजायमान रहा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष विश्वकर्मा नगर राजेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष नक़छेद दुबे तेज बहादुर सिंह प्रवेश दीक्षित सत्यनारायण सतीश आदि लोग मौजूद रहे।