Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

विधायक सदर ने डीएम व सीडीओ के साथ किया तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

1 min read

 

REPORTER-ABDUL KHABEER 

BAHRAICH NEWS। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा कलेक्ट्रेट बहराइच में लगायी गयी 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का विधायक सदर  अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभागर, उप जिलाधिकारी डॉ. पूजा यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिन्स वर्मा, पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र प्रसाद यादव, लेखापाल संघ के अध्यक्ष जयराज सिंह व महामंत्री महेन्द्र मिश्रा, सेनानी परिषद के मंत्री रमेश चन्द्र मिश्र, महिला संरक्षण अधिकारी रागिनी विश्वकर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी सीता मौर्या, महिला शक्ति केन्द्र समन्वयक नीलम शुक्ला व प्रियंका, वरिष्ठ सहायक शब्बो बेगम, आपदा विशेषज्ञ सुनील कन्नौजिया व अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

प्रदर्शनी के उदघाटन के पश्चात सदर विधायक, डीएम व सीडीओ ने अन्य के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन से अपील की है कि 11 से 13 सितम्बर तक सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।

विधायक सदर ने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किये गये विकास कार्यों का आईना है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए सौभाग्य का विषय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं निर्णयों पर आधारित सुन्दर और विस्तृत प्रदर्शनी लगायी गयी है।

डीएम ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी केन्द्र व राज्य सरकार की विकास गाथा को प्रदर्शित कर रही है जिससे आमजन व शोधार्थियों को बहुत उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी। प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त कर प्रदर्शनी का बेहतर ढंग से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शिक्षको, छात्र-छात्राओं व आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »