धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,शिक्षकों का हुआ सम्मान
1 min read
लखनऊ I
विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में शिक्षक दिवस के अवसर पर आज संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथनंद,चिकित्सालय अधीक्षक डॉ राजेश ओझा व अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया स्वामी मुक्तिनाथनंद व अन्य पैरामेडिकल शिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
शिक्षकों को बच्चों ने किया सम्मानित
श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ के छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व जोश के साथ मनाया । छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक ,शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया I विद्यार्थियों ने टीचर्स से केक भी कटवाया।इस अवसर पर उपस्थित डॉ वीना सिंह, डॉ स्वाति ,डॉ आशा ,डॉ गायत्री , व डॉ आमिर ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना शिक्षक दिवस
लोक भारती इंटर कॉलेज, गीता पल्ली, आलमबाग लखनऊ में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । संस्थापक प्रधानाचार्या ममता दीक्षित व विद्यालय के प्रबंध निदेशक नमन दीक्षित ने कॉलेज के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानित कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
बच्चों द्वारा महान शिक्षाविद भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए जिसमे सभी गुरुजनों ने उसका अध्ययन किया।बच्चों ने सभी गुरुजनों को तरह तरह के उपहार भी भेंट किये।
शिक्षक दिवस के अवसर परअंगदान जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था स्पर्श वेलफेयर सोसायटी ने संस्था नक्षत्र फाउंडेशन के साथ मिलकर अंगदान जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सोटो निदेशक डॉ हर्षवर्धन ने अंगदान, डॉ विवेक गुप्ता जी ने लीवर प्रत्यारोपण तथा डॉ मनमीत सिंह ने किडनी प्रत्यारोपण पर चर्चा किया। संस्था स्पर्श वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक डॉ धर्मेन्द्र कुमार शर्मा जी ने अंगदान जागरूकता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया।
मुख्य अतिथि दुर्गा शंकर मिश्र ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि संस्था का यह प्रयास मानवता के लिए सराहनीय है तथा इस प्रकार के और कार्यक्रमों की आवश्यकता है। कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अमित चावला
( विशेष संवाददाता, लखनऊ यूपी )