तूफान ,वर्षा ,ओलावृष्टि ने मचाई भारी तबाही
1 min read
गाजीपुर। जनपद के कई क्षेत्रों में सोमवार 4 सितंबर की रात लगभग 12:15 पर आई आंधी ,तूफान, वर्षा व ओलावृष्टि ने भयानक तबाही मचा दी है। बताया जाता है कि आपदा विशेषज्ञ अशोक राय द्वारा जनहित में पहले से ही यह जानकारी दी गई थी कि जनपद के कई तहसील क्षेत्र तथा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेड जोन में चल रहे हैं।
उमस व गर्मी के कारण नागरिक अपने छत पर आराम कर रहे थे ।अचानक लगभग 12:15 पर तेज आंधी चली ।इसके थोड़ी देर बाद ओले गिरने लगे व इसके साथ ही तेज वर्षा भी आरंभ हो गई ।इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे कस्बे वह आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भयानक तबाही मचाई ।खेतों में खड़ी बाजरा व अन्य फसल बुरी तरह नष्ट हो गए। टीन सेड ऐसे उड़े की बिजली के खम्भों पर जाकर फंस गए।
दूसरी तरफ किसान काफी चिंतित है ।नगर के मुख्य तहसील मार्ग पर विशाल बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ गया। कई पेड़ विद्युत तारों पर गिरे हैं। जिससे विद्युत तार के साथ-साथ विद्युत पोल भी टूट कर नीचे आ गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर लगभग गाजीपुर की तरफ 6 किलोमीटर और भरौली की तरफ लगभग 7 किलोमीटर तक ट्रक व अन्य वाहन की लंबी कतार खड़ी है। और रोडवेज बस का आवागमन लगभग बंद है।
तबाही का रूप इतना भयंकर था कि कितने मकान के ऊपर पानी की प्लास्टिक की टंकी पर टीन सेड तक उड़ गए। तहसील के पास मस्जिद का गुंबद टूट कर नीचे गिर गया। माता महाकाली मंदिर का गुंबद भी टूट गया ।
सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी व्यक्ति के क्षेत्र में हताहत होने का या घायल होने का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है ।लगभग आधे घंटे तक भयानक तूफान और वर्षा ने इस कदर तबाही मचाई की सभी लोग दहशत में आ गए थे ।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पांडेय (गाजीपुर, यूपी)