युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत ,नहीं हुई शिनाख्त
1 min read
गाजीपुर। जनपद के थाना क्षेत्र सैदपुर अंतर्गत गांगी नदी के किनारे एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है की सायं काल जब गांव के लोग शौच करने के लिए नदी के किनारे गए तो उनकी नजर झाड़ी में एक युवती के शव पर पड़ी। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
जानकारी होते ही वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पाकर पुलिस दल जांच के लिए वहां पहुंची। पुलिस ने नागरिकों के मदद से शव को बाहर निकाला ,लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी ।युवती जींस और काले रंग की ब्रा पहनी हुई थी
।उसके दोनों हाथ और दोनों पैर में काले रंग का धागा हुआ था। हाथ में स्टील की चूड़ी भी थी। ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी अशोक कुमार ओझा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा शव की शिनाख्त का प्रयास जारी है।शव को मर्चरी हाउस भेजा गया है।
रिपोर्ट – प्रदीप पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)