कोर्ट के आदेश पर प्रधान पद की पुनर्मतगणना संपन्न
1 min read
अमेठी। सोमवार को न्यायालय के आदेश पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत औरंगाबाद के प्रधान पद की पुनर्मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुई । तहसील मुसाफिरखाना के एसडीएम कोर्ट में एसडीएम न्यायिक की देखरेख व वीडियो कैमरे की निगरानी में हुई मतगणना में वर्तमान प्रधान नाहिद को 501 मत व रनर रही तस्लीम को 493 मत हासिल हुए । वही 52 मत अवैध मिले ।
सोमवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित उपजिलाधिकारी कोर्ट में एसडीएम न्यायिक राम केवल त्रिपाठी की निगरानी में हुई पुनर्मतगणना में नाहिद के चुनाव चिन्ह को पहले राउंड की मतगणना में 244 मत व तस्लीम को 262 मत हासिल हुए । 29 मत अवैध करार दिए गए।
दूसरे चक्र में नाहिद को 257 व तस्लीम को 232 मत प्राप्त हुए ।2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संपन्न हुई मतगणना में निर्वाचित प्रधान नाहिद को 501 मत जबकि रनर प्रत्याशी तस्लीम को 500 मत मिले थे । आम चुनावों में रनर प्रत्याशी तस्लीम ने 01 वोट से हुई अपनी पराजय को चुनौती दी ।
हाई कोर्ट ने मामले में पुनर्मतगणना के आदेश दिए जिस पर एसडीएम ने तीन जुलाई को पुनर्मतगणना की तिथि निर्धारित की थी ।पुनर्मतगणना में नाहिद के जीत का अंतर 01 वोट के स्थान पर बढ़कर 07 वोट हो गया।