प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न
1 min read
सुल्तानपुर I उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सुल्तानपुर ब्लॉक इकाई भदैयाँ का त्रैवार्षिक निर्वाचन/अधिवेशन पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए जनपदीय कार्यसमिति द्वारा पर्यवेक्षक हेमंत यादव,चुनाव अधिकारी प्रथम सुभाष तिवारी और चुनाव अधिकारी द्वितीय कृष्ण कुमार चौरसिया की देखरेख में 12 बजे से 1 बजे तक नामांकन , 1से 1.30 बजे नामांकन पत्रों की जांच और 1.30 बजे वैध नामांकनों का प्रकाशन तथा 1.45 बजे नाम वापसी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी। जिसमे अध्यक्ष,मंत्री और कोषाध्यक्ष पद हेतु एक सेट में पर्चा दाखिल किया गया ।अध्यक्ष पद के लिए अंजनी शर्मा,मंत्री पद हेतु राजकुमार यादव मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर सन्तोष चौरसिया ने ससमय अपना नामांकन दाखिल किया। जांचोपरांत नामांकन पत्र वैध पाये गए।निर्धारित समय सीमा में उपरोक्त के अतिरिक्त किसी और प्रतिभागी ने पर्चा नही दाखिल किया। किसी भी पद पर अन्य नामांकन पत्र दाखिल न होने के कारण पर्यवेक्षक हेमन्त यादव ने अध्यक्ष पद पर अंजनी शर्मा, मंत्री पद पर राजकुमार यादव और कोषाध्यक्ष पद पर सन्तोष चौरसिया को निर्विरोध निर्वाचित हुए ।उपस्थित शिक्षक सदस्यों ने निर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया।इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती माल्यार्पण और वंदना से हुआ।जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए संघ के इतिहास संघर्ष और उपलब्धियों को प्रकाशित करते हुए आने वाले समय में हमारे पावनों और सेवाशर्तो के साथ निरंतर उपेक्षा किए जाने से समूह का रोष बढ़ता जा रहा है और बड़े संघर्ष की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है, शिक्षक अपने हिस्से की आहुति देने को तैयार रहें।। शिक्षकों की गुरुता को पुनः स्थापित करें।वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि संगठन की मजबूती शिक्षक हिट हेतु जरूरी है।दूबेपुर अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र ने कहा संगठन अपने काम से जाना जाता है और सदैव शिक्षक हित में समर्पित रहते हैं।कार्यक्रम में जनपद से वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र,संयुक्त मंत्री प्रशान्त पाण्डेय, उपाध्यक्ष विनोद यादव, रामबहादुर मिश्र,राम मगन,प्रदीप मिश्र,प्रतिमा सिंह,अरुण शुक्ल उपस्थित रहे।पुनः नव निर्वाचित अध्यक्ष अंजनी शर्मा ने सभी शिक्षकों/शिक्षिक्षिकाओं का आभार ज्ञापित किया। मंत्री राजकुमार यादव ने सभी शिक्षकों को आस्वस्त किया कि ब्लॉक से लेकर जनपद तक आपकी समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्वरत संघर्ष करता रहूँगा।अधिवेशन का संचालन डॉ गिरीश तिवारी ने किया।जूनियर शिक्षक संघ कलहू पाल, कृपा शंकर पाण्डेय,कविता, मीना ,अनीता, कल्पना,ममता सारिका,नीलम, श्रद्धा शीला, अनिल सिंह, जितेंद्र सिंह,गौरव यादव,रमेश यादव,शिव वदन मौर्य मनोज दूबे,मुन्ना लाल,महेंद्र वर्मा,अनीता पाण्डेय,शीला सैकड़ों सदस्य शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।