प्रदेश में बारिश का कहर, लखनऊ में दीवार गिरने से नौ की मौत
1 min read
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश का कहर जारी है लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र दिलकुशा क्षेत्र में मकान की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है । मरने वालों में 09पुरुष, 03 महिलाएं और 03 बच्चे हैं I ये हादसा लखनऊ में हो रही बारिश के चलते हुआ, जिसमें जर्जर मकान बारिश को सह नहीं पाया और उसकी दीवार भरभरा कर गिर गयी I हादसा उस समय हुआ जब सभी सो रहे थे I घटना की जानकारी मिलते हैं प्रशासन में हड़कंप मच गया I बचाव कार्य में नगर निगम, पुलिस एवं स्थानीय मौके पर पहुंच गया है। भवन का मलबा हटाया जा रहा है। उसमें किसी के दबे होने की आशंका को दूर किया जा सके I घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और पुलिस को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है I प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है I वहीं बचाव को तेजी देने के लिए दिलकुशा में एनडीआरएफ को बुलाया गया है। घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है I मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से राहत राशि देने का निर्देश दिया और ₹400000 की आर्थिक सहायता तत्काल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं I सभी घरेलू इलाज के संचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को सख्त हिदायत दी है I मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ कैंट क्षेत्र के दिलकुशा के पीछे वाली कालोनी से नौ लोगों के मरने की सूचना है। यह सभी मृतक उल्दन गांव झांसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के अनुसार 10 लोगों की मृत्यु हुई है I लेकिन सिविल अस्पताल की सीएमओ डॉ आनंद ओझा ने बताया कि 9 लोगों की मृत्यु हुई है, 02 अन्य घायल हैं , जिन का इलाज चल रहा है I सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जानेंगे I जानकारी के अनुसार पप्पू (50) ,मानकुंवर देवी (45) – पत्नी पप्पू,प्रदीप कुमार (28) रेशमा (25) पत्नी प्रदीप,नैना (01) झांसी,धर्मेंद्र (28), चंदा (25) पत्नी धर्मेंद्र, एक साल का लड़का – पिता धर्मेंद्र,दो साल का लड़का- पिता धर्मेंद्र निवासी गण पचवारा,जनपद झांसी के हैं। बता दें कि बीती रात तेज़ बारिश के चलते रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुर्रैयापुर में मकान के भरभरा कर गिरने से दंपति समेत 05 लोग दब गए जिसमें 01 नवजात की मौत मौत हो गई है I सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है I वहीं उन्नाव में भारी बारिश देर रात एक घर की छत गिरने से 02 नाबालिगों सहित तीन की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
राहत बचाव व क्षति आकलन का मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।अब तक मिली सूचनाओं के अनुसार देशभर में भारी बारिश में मकान गिरने से दर्जन भर से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है I
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है ,और जगह-जगह आसमानी बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है लोगों से अपील की है कि वह बारिश के समय अपने घरों पर ही रहे I