दिव्यांग दलित के घर सहभोज में शामिल हुए डिप्टी सीएम,क्यों नहीं किया भोजन !
1 min read
अमेठी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सम्मान में भाजपा की ओर से मंगलवार को ग्राम पंचायत उमापुर गाना पट्टी के पूरे गुरु बख्श गांव में दलित बस्ती में सहभोज का आयोजन किया। दिव्यांग राधेश्याम सरोज के घर पर खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ।
भोजन के बाद डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। राधेश्याम की पत्नी की मांग पर डिप्टी सीएम ने उसे कान की मशीन, इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसाइकिल और आवास देने के लिए सी डी ओ सान्या छाबड़ा को निर्देश दिए।
यहां जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के साथ कई भाजपा नेता और डिप्टी सीएम के साथ चल रहे लोग खिचड़ी भोज में शामिल हुए। राधेश्याम की पत्नी ने बताया कि मंगलवार व्रत होने के कारण मंत्री जी ने खिचड़ी नहीं खाई, केवल फल खाया, परंतु सबके साथ तब तक भोजन पर बैठे रहे जब तक सब लोगों ने भोजन नहीं किया।
ग्राम प्रधान गंगोत्री तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्हे मिश्र, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार आदि मौजूद रहे।