मुर्गी फार्म में सो रहे अधेड़ व्यक्ति की हत्या,मचा हड़कंप
1 min read

अमेठी I
जिले के जामो थाना थाना क्षेत्र में बीती रात मुर्गी फार्म पर सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई इसकी जानकारी सुबह मिली जब लोग मुर्गी फार्म हाउस पर पहुंचे I सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I
मौके पर आला अधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोरिक पुर ग्राम सभा अंतर्गत चौधरी के पुरवा में ओम प्रकाश यादव उम्र 43 साल अपने मुर्गी फार्म पर शुक्रवार की रात सोने गया हुआ था I लेकिन आज सुबह उसकी लाश मिली जिसे धारदार हथियारों से मारा गया था I
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई I परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने खून से लथपथ पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I
बोले पुलिस अधीक्षक
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इला महाराज जी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 43 वर्षीय ओम प्रकाश यादव का आज सुबह बरामद हुआ है जिसके सिर पर चोट के निशान हैं ,जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है I पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I आगे की जांच की जा रही है I
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
जिले के थाना जगदीशपुर अंतर्गत उत्तर गांव के राम मंदिर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक मृत अवस्था में मिला I हत्या की आशंका जताई जा रही है I पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है I