नगर निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, डीएम,एसपी ने लिया मतगणना स्थल का जायजा
1 min read

अमेठी I नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना 13 मई को जनपद की चारो नगर निकायों क्रमश: नगर पालिका गौरीगंज की जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर, नगरपालिका जायस की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई, नगर पंचायत अमेठी की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी तथा नगर पंचायत मुसाफिरखाना की एएच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में की जाएगी।
मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त आरओ/एआरओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि नगरपालिका गौरीगंज व जायस में 16-16 टेबल लगाई गई हैं जिनमें 8 टेबल पर अध्यक्ष व 8 टेबल पर सदस्य पद की मतगणना की जाएगी I

इसके साथ ही मुसाफिरखाना में 4 टेबल जिनमें 2 अध्यक्ष व 2 सदस्य तथा अमेठी में 6 टेबल जिनमें 3 अध्यक्ष व 3 सदस्य टेबिलों पर मतगणना की जाएगी। एक टेबल पर कुल 5 कार्मिक तैनात रहेंगे जिसमें एक मतगणना पर्यवेक्षक, 03 मतगणना सहायक तथा एक अतिरिक्त मतगणना सहायक शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में कोई भी गणना अभिकर्ता पानी की बोतल, मोबाइल व अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर नहीं जा सकेंगे साथ ही गणना अभिकर्ता को अपने साथ अपनी पहचान हेतु आईडी प्रूफ लेकर आना अनिवार्य होगा। गणना के उपरांत विजयी उम्मीदवार द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। बैठक से पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में मतगणना स्थल का निरीक्षण कर वहां पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, टेंट, लाइट, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, आवागमन की सुविधा सहित अन्य मूलभूत व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सहित समस्त आरओ/एआरओ मौजूद रहे।

