दर्दनाक हादसा…निजी बस पर पलटा ट्रक,4 की मौत,दर्जनों घायल, सीएम ने जताया शोक
1 min read
अयोध्या। शुक्रवार रात 9.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से अंबेडकरनगर जा रही प्राइवेट बस पर मार्बल डस्ट से लदा ट्रक पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 40 से ज्यादा घायल हैं। बस में करीब 70 यात्री सवार थे। हादसा लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर दर्शन नगर के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि हादसा एक संकरे मोड़ पर हुआ। यहां बस ने अचानक ब्रेक मार दी। पीछे से मार्बल डस्ट लदा ट्रक आ रहा था। ड्राइवर ट्रक को संभाल नहीं पाया और अनियंत्रित होकर बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक पलट गया। डस्क और ट्रक के नीचे यात्री दब गए।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बस में क्षमता से अधिक यात्री बैठे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बस में काफी अंदर तक घुस गया। मौके पर ही 4 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे की भयावहता को देखते हुए आईजी प्रवीण कुमार,डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी मुनिराज जी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए।
सीएमओ अजय राजा ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत हुई है। 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान अजय गौड़ (30) तहजीव अख्तर अंसारी (30), तहसीक अहमद खान (55), अजिम (29) के रूप की है। आजिम अयोध्या का रहने वाला था। बाकी, 3 मृतक अंबेडकरनगर के रहने वाले थे। पुलिस ने शिनाख्त के बाद सभी के परिजनों को सूचना दे दी है।
ढ़ाई घण्टे तक चला रेस्क्यू,तीन घंटे रहा रोड जाम
मौके पर पहुंची पुलिस ने ढाई घंटे तक रेस्क्यू किया। तब जाकर बमुश्किल दबे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को 10 एम्बुलेंस से अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मॉर्बल डस्ट से भरे हुए ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया। इस दौरान 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब 3 घंटे बाद हाईवे पर ट्रैफिक शुरू हुआ।
सीएम ने हादसे पर जताया शोक
हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है । सीएम ऑफिस ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अफसरों को घायलों को समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।