ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा, तीन की मौत, कई घायल
1 min readसुल्तानपुर I जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है I मिली जानकारी के अनुसारघटना कूरेभार थानाक्षेत्र के कूरेभार चौराहे की है I जहां टायर फटने से एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराकर दुकान में घुसी। रास्ते में जा रहा टेम्पो भी पलट गया हादसे में कूरेभार कस्बा निवासी राकेश कसौधन, राजेश अग्रहरि समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में करीब आठ लोगों के घायल होने की सूचना है । क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला गया और एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है I