Proceedings against the offender…..अपराधी की 1.09 करोड़ की संपत्ति की गयी जब्त
1 min read

अमेठी I
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपजिला मजिस्ट्रेट अमेठी प्रीती तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष पीपरपुर जनपद अमेठी मय हमराह द्वारा शातिर अभियुक्त राजेश जायसवाल पुत्र रामकरन जायसवाल नि. ग्राम गोराबारिक थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर (Sultanpur) हाल पता ग्राम दहियावां थाना पीपरपुर जनपद अमेठी (Amethi) जो अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक तथा भौतिक लाभ के लिये संगीन अपराधों (अवैध शराब का संवहन व भादवि की अन्य संज्ञेय धाराओं का अपराध ) को कारित करने व उससे लाभ अर्जित करने का अभ्यस्त है ।
समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर जघन्य अपराध कर अर्जित की गई अभियुक्त राजेश जायसवाल उपरोक्त की पत्नी निशी जायसवाल की सम्पत्ति जो राजेश जायसवाल उपरोक्त द्वारा छिपाने के उद्देश्य से अपनी पत्नी के नाम क्रय की गयी है जो ग्राम पकड़ी स्थित गाटा सं0 116/0.5130 हे0 सम्पूर्ण भूमि (Land) में से क्रय की गयी 379.36 वर्ग मीटर (कुल कीमत 56 लाख 90 हजार 400 रूपये) व गाटा संख्या 116/0.5130 हे0 सम्पूर्ण भूमि में से क्रय की गयी 379.36 वर्ग मीटर पर बने गोदाम/भवन (कुल कीमत 52 लाख 98 हजार 600 रूपये) कुल कीमत 01 करोड़ 09 लाख 89 हजार रूपये को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत जब्त किया गया ।
अभियुक्त राजेश जायसवाल शातिर किस्म का अपराधी (Criminal) है जिसके द्वारा संगठित रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए जघन्य अपराध कारित किया गया है ।