अमेठी सांसद स्मृति के निर्देशन में होगा पोषण उत्सव मेले का शुभारंभ
1 min read

अमेठी।केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार,सांसद अमेठी स्मृति इरानी (smriti Irani) के निर्देशन में पोषण उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत 01 व 02 अप्रैल को जनपद अमेठी की चारों विधानसभाओं के साथ ही जनपद रायबरेली की सलोन विधानसभा में पोषण मेले का आयोजन किया जा रहा है , सही पोषण देश रोशन।
बताते चलें कि जनपद अमेठी (Amethi) की विधानसभा गौरीगंज के श्री रणंजय इंटर कॉलेज ग्राउंड, अमेठी व जगदीशपुर में रामलीला मैदान तथा तिलोई में एसपीएन इंटर कॉलेज ग्राउंड में पोषण मेले का आयोजन किया जा रहा है। पोषण मेले का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है।मेले का उद्घाटन रामलीला मैदान जगदीशपुर सुबह 10:00 बजे, तथा एस पी एन इंटर कॉलेज तिलोई सुबह 11:00 बजे, रणंजय इंटर कॉलेज ग्राउंड गौरीगंज दोपहर 12:00 बजे, रामलीला मैदान अमेठी 1:00 बजे, मिनी स्टेडियम सलोन 2:30 पर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोषण मेले की जानकारी हो तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकें।मेले में पोषण बाजार, स्वास्थ्य विभाग (Health deportment)के स्टाल, गेमिंग जोन, आंगनवाड़ी केंद्र का मॉडल, सेल्फी जोन, श्री अन्न मोटे अनाज सहित फूड जोन के स्टाल लगाए जाएंगे एवं मेले में सांय 6:30 से 8:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा।
मेले का शुभारंभ पर प्रदेश महामंत्री एवं अमेठी प्रभारी संजय राय, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, सलोन विधायक अशोक कोरी, जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, मृर्गाकेंश्वर शरण सिंह द्वारा किया जायेगा।इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी चन्द्रमौलि सिंह ने
है I