घर जा रहे दो युवकों पर प्राणघातक हमला, दोनों हुए घायल
1 min read

अमेठी।
जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं से कहीं न कहीं पुलिसिया कार्य शैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं I जबकि जिले पुलिस कप्तान द्वारा आपराधिक मामलों में गम्भीरता से मामलों की मानीटरिंग की जाती है I जिले की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सिपाही से इंस्पेक्टर तक की तबादलों की झड़ी लगा दी I फिर भी अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं दिख रहे हैं I
इसी कड़ी में जिले इन्हौना थानाक्षेत्र में घर जा रहे दो युवकों पर हथियारबंद हमलावरों ने प्राणघातक हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हुए इतना ही नहीं इसमें से एक युवक हंसने की फायरिंग में गोली उसके पैर को छूते हुए निकल गई है मिली जानकारी के अनुसार इन्हौना थानाक्षेत्र के राजाफत्तेपुर गांव में बुधवार की देर रात हमलावरों द्वारा असलहा से की गई फायरिंग से घटना में एक युवक चपेट में आ गया। गनीमत रही कि गोली उसके बाएं पैर को छूकर निकल गई I
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सिंहपुर में भर्ती कराकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं। थानाक्षेत्र के राजाफत्तेपुर गांव निवासी पुनीत तिवारी पुत्र आलोक तिवारी देर रात साढ़े 10 बजे गांव के ही आलोक त्रिवेदी के साथ चौराहे से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों गांव के सुजीत पांडे के कारखाने के पास पहुंचे तभी हथियार से लैैस पहले से घात लगाए बैठे राजापुर निवासी तीन युवकों ने लोहे की राड़ से दोनों पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें दोनों युवक घायल हो गए।

आरोप है कि हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए उसमे से एक ने पुनीत पर कट्टे से वार कर दिया गनीमत रही कि गोली बायें पैर को छूकर निकल गई। चीख पुकार की आवाज के बाद हमलावर अपनी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची इन्हौना, मोहनगंज व शिवरतनगंज पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। उधर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
देर रात घायल पुनीत ने पुलिस को तीन नामजद हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है पर पुलिस ने मामले में बृहस्पतिवार शाम तक मुक़दमा नहीं दर्ज किया है। पुलिस ने देर रात ही घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कंचन सिंह ने बताया कि घायलों का चिकित्सा परीक्षण कराया जा रहा है। जांचकर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
पुरानी रंजिश घटना का कारण
2 माह पूर्व दिसंबर में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी। बताया जा रहा है इस समय के पीड़ित पक्ष ने चौराहे पर घटना को अंजाम देने वाली आरोपियों की पिटाई की थी जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के आलोक त्रिवेदी अन्य के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष बुधवार रात एक बार फिर आमने-सामने आ गए और हथियारों से लैस होकर जानलेवा घटना को अंजाम दे दिया।
उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का किया मुआयना
देर रात घटना की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया हैं। मौके से पुलिस को कारतूस के कुछ खाली खोखा भी बरामद किया हैं।

