निकाय चुनावों में पूरी दमदारी से लड़ेगी आम आदमी पार्टी
1 min read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने सूबे के 75 जिलों में से 69 जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है।आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आगामी निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी किसी प्रकार की कोताही नहीं करना चाहती और यही कारण है कि हम हर मोर्चे पर अपने दल के संगठन को सशक्त बनाने में लगे हैं।
सांसद श्री सिंह ने बताया कि हर जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है ताकि अपने निकाय क्षेत्र में 22 फरवरी तक सभी नव चयनित जिला प्रभारी आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निकाय चुनाव प्रभारियों की घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि हर निकाय क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत की स्थिति के संबंध में जिला प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।
नव चयनित जिला प्रभारियों की सूची में लखनऊ से सभाजीत सिंह, अयोध्या से संजीव निगम, कानपुर देहात से सोमनाथ पाल, उन्नाव से कृष्णा प्रजापति, सीतापुर से रवि कांत तिवारी, लखीमपुर खीरी से बृजेश तिवारी, बाराबंकी से हरीश चौधरी, रायबरेली से शादाब राइन, अमेठी से अतुल सिंह, मिर्जापुर से पल्लवी वर्मा, फतेहपुर से प्रदीप श्रीवास्तव, सोनभद्र से सुरेश सिंह, संत रविदास नगर से राजन सिंह, प्रयागराज से रामरतन विश्वकर्मा, कौशांबी से सुष्मिता राघव, वाराणसी से पवन तिवारी, को बनाया है I
जौनपुर से कैलाश पटेल, मुजफ्फरनगर से मनीष सिंह, शामली से डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, बागपत से नवीन चौधरी, बुलंदशहर से चेतन त्यागी, हापुड़ से नरेंद्र सोलंकी, गौतम बुध नगर से सीएम चौहान, बलिया से अंकित राव, गाजीपुर से रामेश्वरी सोनकर, मऊ से प्रवीण यादव, देवरिया से अमरेंद्र कुमार सिंह, आजमगढ़ से कमलेश कुमार, चंदौली से राकेश कुमार, कुशीनगर से राकेश तिवारी, महाराजगंज से अजीत श्रीवास्तव, गोरखपुर से राजेंद्र निषाद, संत कबीर नगर से अबू जिंदाल, झांसी से दीनदयाल काका, ललितपुर से अर्चना गुप्ता, महोबा से राजेश बाजपेयी, बांदा से अनिल शुक्ला, चित्रकूट से नरेंद्र प्रताप सिंह, जालौन से अर्पित चौहान, हमीरपुर से इरशाद खान, गोंडा से अजीत श्रीवास्तव , बलरामपुर से दीनदयाल गोस्वामी, बहराइच से अभिषेक प्रताप सिंह, बस्ती से देवेंद्र नाथ अंबेडकर, सिद्धार्थ नगर से सत्य प्रकाश पटेल, सुल्तानपुर से राजेश यादव, प्रतापगढ़ से मोहम्मद अख्तर, अंबेडकरनगर से शोहरत अली, श्रावस्ती से रजत चौरसिया बनाये गये हैं I
उधर आगरा से मोहनीश प्रताप सिंह, मथुरा से अश्वनी मिश्रा, कन्नौज से संजीव शाक्य, कासगंज से प्रवीण यादव, हाथरस से गौरव राय, फिरोजाबाद से सरफराज अहमद, मैनपुरी से अंजना दोहोरी, एटा से संतोष शाक्य, इटावा से रामबाबू सिंघानिया, औरैया से शिव प्रताप सिंह राजपूत, अमरोहा से महेश चौधरी, संभल से जाबिर हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद हैदर, बरेली से दानिश खान, रामपुर से कृष्णा भारद्वाज, बदायूं से जुल्फिकार अली तुर्क, शाहजहांपुर से नदीम अशरफ, फर्रुखाबाद से कीर्तिमान प्रकाश, पीलीभीत से सुनीता गंगवार, बिजनौर से अनिल बिश्नोई हैं। इन सभी नेताओं को आम आदमी पार्टी का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।