परीक्षा की टेंशन न ले,परीक्षा को त्यौहार बना दे – शैलेन्द्र प्रताप सिंह
1 min read

अमेठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा से पूर्व शुक्रवार को गुरुकुल ज्ञान अकादमी गौरीगंज में भाजपा द्वारा भव्य आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई I सांसद दीदी स्मृति ईरानी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 25 स्कूलों के 575 बच्चों ने सहभागिता की I एक घंटे की इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया I बच्चों ने प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ से संबंधित कई कलाकृतियां बनाईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा परीक्षा की टेंशन न ले परीक्षा को त्यौहार बना दे। उन्होंने कहा परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है इससे डरना नहीं चाहिए।उन्होंने कहा प्रतियोगिता जीवन की परीक्षा नहीं होती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा विद्यार्थी परीक्षा से डरे नही, बल्कि तैयारी कर आत्मबल मजबूत करें।कार्यक्रम संयोजक भवानी दत्त दीक्षित ने प्रतिभागियों व अतिथियों का आभार प्रकट किया।संचालन जिला ओ पी सिंह ने किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा की निश्चित ही इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में उत्साह का संचार करेंगे ।भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी अरूण मिश्र ने बताया की आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में एम जे एस की रूपम यादव ने प्रथम, रणवीर इंटर कालेज के शिवांश कश्यप द्वितीय तथा आयुषी सिंह एम जे एस की छात्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रथम तीन विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया।10 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस एवं 25 श्रेष्ठ पेंटिंग्स को सुपीरियर आर्ट वर्क का सर्टिफिकेट दिया गया I
अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रतिभागिता का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मो सुलतान, शुभेंदु त्रिपाठी,रामखेलावन कश्यप, सुरेंद्र प्रताप दुबे, रमेश गुप्ता एवम करुणेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे। इस मौके पर सुधांशु शुक्ल, राम प्रसाद मिश्र, केशव सिंह,राकेश त्रिपाठी, राम उजेरे शुक्ल, विजय किशोर तिवारी,हेमंत विक्रम सिंह , आशा वाजपेई कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख ओ पी सिंह, अंशु तिवारी, प्रशांत शुक्ल आदि मौजूद रहे।