ग्राम पंचायत में आयोजित की गई जल जीवन मिशन की बैठक
1 min read

अमेठी I परियोजना प्रबंधक नवनीत फाउंडेशन पार्थेश द्विवेदी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत आज 11 जनवरी 2023 को शुद्ध पेयजल के रखरखाव एवं उपयोग के दृष्टिगत ग्राम पंचायत जेठौना विकासखंड गौरीगंज जनपद अमेठी में “हर घर जल, हर घर नल” के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल, हर घर नल शासन की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने बताया कि आज जागरूकता कार्यक्रम के तहत आईएसए नवनीत फाउंडेशन के टीम लीडर रविशंकर, परियोजना समन्वयक श्रवण कुमार, अभिषेक शुक्ला द्वारा ग्राम प्रधान रामफेर यादव की अध्यक्षता में ग्राम सभा में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कोआर्डिनेटर जल जीवन मिशन गंगाराम गुप्ता व उमाशंकर पाठक द्वारा समस्त ग्राम वासियों के समक्ष जल जीवन परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही दूषित जल के उपयोग करने से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों व उनके कुप्रभाव तथा शुद्ध जल पीने से होने वाले लाभ को आमजन सामान्य के समक्ष प्रस्तुत किया।
बैठक के उपरांत उपस्थित जन समुदाय को ग्राम प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे I