श्रम संचालन हेतु नवीनीकरण को लेकर बैठक हुई आयोजित
1 min read

अमेठी I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014 के नियम 24 के अनुसार वृद्धाश्रम संचालन हेतु नवीनीकरण को लेकर जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक आयोजित हुई।
बताते चलें कि जनपद अमेठी में कार्यदायी संस्था जे0पी0एस0 फाउंडेशन लखनऊ द्वारा गौरीगंज के राजगढ़ में वृद्ध आश्रम संचालित किया जा रहा है जिसके नवीनीकरण एवं माह नवंबर व दिसंबर के भुगतान के अनुमोदन को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति द्वारा वृद्धा आश्रम संचालन हेतु नवीनीकरण एवं माह नवंबर व दिसंबर के भुगतान का अनुमोदन दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी गौरीगंज व पुलिस क्षेत्राधिकारी को समय-समय पर वृद्ध आश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को वृद्धजनों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा एवं संबंधित संस्था को वृद्धजनों को बेहतर भोजन, कपड़े इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ठंड के दृष्टिगत वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों हेतु कंबल व अलाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी व संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामप्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंयक द्विवेदी, सहित संबंधित संस्था के प्रतिनिधि एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।