ऐसा क्या हुआ जब महिला सिपाहियों ने लगा दी दौड़ !
1 min read

रायबरेली I जिला मुख्यालय पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर अचानक एक महिला चिल्लाने लगी I वही कुछ दूर पर ड्यूटी पर खड़ी महिला सिपाहियों ने सड़क पर दौड़ लगा दी, चौराहे पर चलते हुए राहगीरों को कुछ समय तक माजरा समझ में नहीं आया,यह क्या हो रहा है I जब पूरी घटना लोगों के समझ में आया दंग रह गए I
ये था पूरा मामला-

मामला कुछ ऐसा था जिले में पुलिस की सक्रियता से महिलाओं का एक ऐसा गिरोह पकड़ा गया है I जो राह चलते महिलाओं की चैन स्नैचिंग करता था I मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डिग्री कॉलेज चौराहे का है, जहां ऑटो से बाजार जा रही एक महिला के साथ एक-एक करके चार महिलाएं आटो सवार हो गई और महिला को घेर कर बैठ गई I ऑटो जैसे ही आगे बढ़ा ऑटो में बैठी एक महिला ने पीड़ित महिला के गले से सोने की चेन छीन ली I
दिनदहाड़े हुई इस घटना से जहां हड़कंप मच गया I वहीं पीड़ित महिला ने डिग्री कॉलेज स्थित पुलिस को सूचना दी I मौके पर वहां मौजूद महिला सिपाहियों में दौड़ा कर ऑटो सवार महिलाओं को पकड़ लिया, जिससे वहां पर हड़कंप मच गया I
निकला चैन स्नैचिंग गिरोह

आनन-फानन में शहर कोतवाली पुलिस की टीम ने सभी महिलाओं को कोतवाली ले आई है I जहां महिलाओं से पूछताछ की गई तो पता चला यह चैन स्नैचिंग करने वाली महिलाओं का गैंग है I पुलिस ने इनके खिलाफ विधिक कार्यवाई करके जेल भेज दिया है I बताया जा रहा है कि यह महिला गैंग काफी समय से सक्रिय चल रहा था I इस गैंग के पकड़े जाने से महिलाओं को चैन स्नैचिंग से राहत जरूर मिलेगी I

