धान की अधिक आवक पर अमेठी जिले के 24 क्रय केंद्रों पर बढ़ाए गए अतिरिक्त कांटे
1 min read

अमेठी I जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद वर्ष 2022-23 में जनपद अमेठी में कुल 68 केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें विपणन शाखा के 25, यूपीपीसीयू के 8, पीसीएफ के 25, मंडी परिषद के 2, यूपीएसएस 6 व भारतीय खाद्य निगम के 2 क्रय केंद्र खोले गए हैं I
सभी केंद्र ऑनलाइन एवं भौतिक रूप से सक्रिय हो चुके हैं I उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में 71735.04 मीट्रिक टन की खरीद 13320 किसानों से हो चुकी है जोकि कुल खरीद 1.35 लाख मीट्रिक टन का 53.14% है I कृषकों को देय भुगतान 14624.32 लाख के सापेक्ष 11833.60 लाख का भुगतान किया जा चुका है जो कि 80.92% है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में क्रय केंद्रों पर किसानों की भीड़ बढ़ने एवं धान की अधिक आवक के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा क्रय एजेंसी पीसीयू संस्था के 7 क्रय केंद्र महाराजपुर, रामदयपुर, देवकली, आशीषपुर, सत्थिन, कटारी एवं रेशी, यूपीएसएस संस्था के पांच क्रय केंद्र भदाव, ढोढ़नपुर, बरसण्डा, पन्हौना, एवं हरगांव, पीसीएफ संस्था के 11 क्रय केंद्र मिश्रौली, सिंदुरवा, ओदारी, खरगपुर, भीमी पश्चिम, नेवादा, निगोहा, सैम्बसी, गोरखापुर, हरीमऊ, चंदौकी एवं भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र ऐंधी पर दो कांटे संचालित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है I
जिसके क्रम में उपरोक्त समस्त क्रय केंद्रों पर दो कांटे संचालित कर दिए गए हैं। उन्होंने जनपद के समस्त कृषक बंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि खोले गए समस्त धान क्रय केंद्रों पर जाकर अपनी सुविधा अनुसार धान विक्रय कर सकते हैं, कृषक अपना धान साफ सुथरा करके एवं सुखाकर केंद्र पर लाएं जिससे कि केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
इसके अतिरिक्त किसान भाई किसी प्रकार की समस्या होने पर जिलाधिकारी अमेठी के सीयूजी मोबाइल नंबर 9454418891, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमेठी के मोबाइल नंबर 9454418892, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अमेठी के मोबाइल नंबर 8004113093 एवं जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर- 8528126280 पर फोन कर अपनी शिकायत/समस्या से अवगत करा सकते हैं।