अतिक्रमणकारियों पर लगाया गया 5.73 लाख का जुर्माना
1 min read

अमेठी I उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने बताया कि तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम दिछौली में चारागाह, नहर व खलिहान की भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराते हुए कब्जा खाली कराया गया है साथ ही अतिक्रमणकारियों पर 5.73 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम दिछौली में चारागाह, नहर व खलिहान की 0.969 हे0 भूमि पर उसी गांव के चार अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा लगभग चार-पांच वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर फसल बोई जा रही थी, मामला संज्ञान में आने पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजकर बोई गई फसल को टीम द्वारा जुतवाकर कब्जा खाली कराया गया साथ ही अवैध कब्जेदारों क्रमशः शिवकुमारी पत्नी हरिबक्श सिंह निवासी ग्राम दिछौली के ऊपर रुपये 309120, संजय कुमार पुत्र श्रीराम के ऊपर रुपए 56000, शिव शंकर पुत्र उमादत्त के ऊपर 56000 तथा रविंद्र नाथ सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह के ऊपर रुपये 151900 का जुर्माना भी लगाया गया है।
बताते चले कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों को जनपद में अभियान चलाकर सरकारी भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत एसडीएम मुसाफिरखाना द्वारा अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।