शानदार मुशायरा व गजलों का संग्रह इलहाम पुस्तक का हुआ विमोचन
1 min read
                
रायबरेली I
बज़्मे में हयाते अदब के तत्वाधान में बमुकाम काशा नए हयात किठावा सलोन रायबरेली में एक शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मशहूर शायर खुर्शीद अंबर प्रतापगढ़ी के पांचवें ग़ज़ल संग्रह इलहाम का विमोचन किया गया । अध्यक्षता गुमनाम नसीराबादी और संचालन आलिम समर ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर बच्चा बाबू वर्मा संगीत प्रवक्ता रहे । मुशायरे का आगाज हिरा बानो ने नात पढ़कर किया । इस अवसर पर बोलते हुए डॉ बच्चा बाबू ने कहा कि मुशायरा और कवि सम्मेलनों से तहजीब जिंदा होती है ।डॉक्टर अनुज नागेंद्र ने कहा कि खुर्शीद अंबर प्रतापगढ़ जिले में उस्ताद की हैसियत रखते हैं। क़ासिम हुनर सलोनी ने कहा कि इलहाम की रस्मे इजरा पर खुर्शीद अंबर साहब को साहिबे इलहाम कहना चाहिए । ये ऐसे उस्ताद हैं जो शायरी की तमाम बारीकियों से वाकिफ हैं ।सब ने इस मौके पर खुशी का इजहार किया और खुर्शीद अंबर को मुबारकबाद दी उसके बाद मुशायरा शुरू हुआ । मुख्य अतिथि डॉक्टर बच्चा बाबू वर्मा संगीतज्ञ ने ग़ज़ले सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया आखिर में नफीस अख्तर सलोनी कन्वीनर ने शायरों कवियों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर शहादत हुसैन, बरकत सेठ ,नईम राइन ,शब्बीर राईन, माधव सिंह प्रधान प्रतिनिधि ,आनंद सिंह ,अखलाक राईन ,बदरे आलम , सलमान कोटेदार , ,रामप्यारे, शिवराम सेठ, नजम असगर अंसारी, नसीम, तारिक़ , वकार, बिलाल ,रईस ,सलमान के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

                        
                                
                                
                                
                            
                            