पी0ई0टी0 परीक्षा के दौरान तीन संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में
1 min read

अमेठी I
पी0ई0टी0 (PET) परीक्षा के दौरान एसटीएफ लखनऊ टीम की इनपुट पर आरआरपीजी कालेज अमेठी से तीन संदिग्ध व्यक्तियों हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है बताते चलें कि STF लखनऊ की इनपुट के आधार पर अमेठी पुलिस ने PET परीक्षा के दौरान अंतर्राज्यीय साल्वर गैंग का भंडा फोड़ किया। एसओजी टीम और पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर सॉल्वर गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सॉल्वर सोनू बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है। जो प्रयागराज के आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पूरे मामले पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। मामला जिले के अमेठी स्थित आर.आर.पीजी कॉलेज का है जहां सुबह प्रथम पाली में आयोजित हो रही पीईटी की परीक्षा में लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर अमेठी पुलिस ने साल्वर गैंग के एक सदस्य सोनू को गिरफ्तार किया है । सोनू मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि सोनू प्रयागराज के रहने वाले आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अमेठी कोतवाली पुलिस सोनू और आर्य राठौर को लेकर कोतवाली पहुँची जहाँ पूछताछ की जा रही है I
बोले- अपर पुलिस अधीक्षक
इस प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक ने हरेंद्र कुमार ने बताया कि पी0ई0टी0 (PET) परीक्षा के दौरान एसटीएफ लखनऊ टीम की इनपुट पर आरआरपीजी कालेज अमेठी से तीन संदिग्ध व्यक्तियों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है I