बच्चों की आंखों का हुआ परीक्षण
1 min readसीतापुर I
स्वस्थ्य नेत्र व उनकी स्पष्ट देखने की क्षमता किसी भी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विश्व दृष्टि दिवस इसके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का एक आदर्श अवसर है। विश्व दृष्टि दिवस का उद्देश्य वैश्विक लोगों के लिए बेहतर नेत्र देख भाल सेवाओं की आवश्यकता को बढ़ावा देना भी है।
सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन की इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विंग में विश्व दृष्टि दिवस पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीतापुर आई क्लीनिक के डायरेक्टर नेत्र चिकित्सक डॉ. गौरव पांडेय ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के अवसर पर कही। उन्होंने कहा इस दिवस का दूसरा नाम ब्लाइंड डे है। यह दिन सभी के लिए दृष्टि सुनिश्चित करने के लिए मुख्य रूप से दृष्टि हानि और अंधेपन के मुद्दों, उनके कारणों, रोकथाम और उपचार पर केंद्रित है। आप सभी टीवी एवम् मोबाइल के अधिक प्रयोग से दूर रहें। इससे पूर्व सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के डिप्टी चेयरमैन वागीश दिनकर वाजपेयी और वाइस प्रिंसिपल अवनीश अवस्थी व ऋतुजा वाजपेयी द्वारा अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस नेत्र जांच शिविर में कॉलेज के विद्यार्थियों, टीचर्स एवम् अन्य कर्मचारियों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर कुलदीप त्रिवेदी, ऋषभ गुप्त, नितिन वर्मा, अंकुर शुक्ल, अर्चना यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक विद्यार्थी मौजूद थे।