Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Conference : विश्व को जोड़ने वाला मात्र एक ही धर्म – मुकेश आनंद जी

1 min read
Spread the love

 रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी, उप्र।

जिले के गौरीगंज खण्ड के मऊ मंडल में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन दीपा प्रज्ज्वलन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेज प्रताप सिंह ने किया मंच पर कथावाचक मुकेश आनंद जी महाराज तथा मातृ शक्ति के रूप में नमिता का रहना हुआ ।।

मुकेश आनंद जी ने बताया हिंदू क्या है विश्व को जोड़ने वाला मात्र एक ही धर्म है वो है हिंदूधर्म, क्योंकि जब हिन्दू मंदिर में भगवान की आरती के बाद जयकारा लगाता है तो कहता है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्रणियों में सद्भावना हो और अंत में कहता विश्व का कल्याण हो। अतः एकमात्र हिंदू धर्म ही है जो पूरे विश्व के कल्याण की बात करता है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक सुभाष जी के द्वारा अपने भाषण में कहा गया कि आजकल हिंदू परिवारों में मियां बीवी व हसबैंड वाइफ का प्रचलन शुरू हो गया है इसलिए तलाक व विवाह विच्छेद हो रहे हैं जिस दिन हिन्दू धर्म पति पत्नी कहना शुरू कर देंगे उस दिन से तलाक व विवाह विच्छेद बंद हो जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि हम सब के पुरखे हिन्दू ही थे इसलिए हम सब हिंदू हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति भारत माता की आरती के साथ हुआ।

जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रचारक पवन जी, सुधाकर सिंह, उमेश प्रताप सिंह, सुधांशु शुक्ला जिलाध्यक्ष भाजपा, राम प्रसाद मिश्र, उमाशंकर पांडेय, शशांक शुक्ल, दलजीत सिंह, अजय अग्रवाल, दिव्यांश मिश्र , करूणेश अग्रहरि, विशु मिश्रा, श्रीकर , अरूण, कबीर आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »