Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Namo Marathon : अमेठी को खेलों में सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाएंगे- डॉ अमीता सिंह

1 min read
Spread the love

 

 रिपोर्ट – लोक दस्तक संवाददाता 

अमेठी, उप्र ।

पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह के जन्मदिवस पर हुआ ‘नमो मैराथन’ प्रतियोगिता का आयोजन

हमारा सपना है कि अमेठी का युवा ओलंपिक में अपना नाम रोशन करे- डॉ अमीता सिंह

 प्रधानमंत्री के खेल के प्रति सोच से प्रेरित है नमो मैराथन – डॉ संजय सिंह 

 पुरुषों में इंद्रजीत और महिलाओं में फुल्लनपाल सबसे तेज दौड़े, मिला ₹ 51 हजार का पुरस्कार 

शनिवार को पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री व अमेठी की विधायक रही अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी डॉ अमीता सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर राजर्षि रणंजय सिंह जनकल्याण समिति द्वारा 21 किलोमीटर की ‘नमो मैराथन’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

सुबह 6:30 बजे भूपति भवन रामनगर से डीएम संजय चौहान, सीडीओ सूरज पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह व पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर नमो मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

मैराथन दौड़ में महिला वर्ग से 62 व पुरूष वर्ग से 216 खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 278 खिलाडियों ने भाग लिया। मैराथन के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी जीवन भर खिलाड़ी रहता है। यदि खिलाड़ी को ऊंचाई तक जाना है तो खेल को नियमित रूप से अपनाना पड़ेगा और कड़ी मेहनत करनी होगी। डॉ अमीता सिंह ने कहा कि उन्होंने 11 साल से खेलना शुरु किया और लक्ष्य बनाया था तब जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल तक पहुंच सकी।

एक खिलाड़ी के लिए 11 से 21 वर्ष की आयु पीक समय होता है। जिसकी इच्छा शक्ति दृढ़ है, वही खेल में सफल हो सकता है। डॉ अमीता सिंह ने कहा कि देश मे जो स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जागरूकता आई है उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री ने देश के हर यूथ को खेल का अवसर दिया है।

आज स्पोर्ट्स एक इंडस्ट्री बन गया है। अब खेल एक करियर है। देश 2036 के ओलंपिक की तैयारी कर रहा है। डॉ अमीता सिंह ने कहा कि अमेठी में खेल का सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए जमीन मिल गई है। हम जल्द यहां स्पोर्ट्स ट्रेनिंग शुरू करेंगे और हमारा सपना है की अमेठी का युवा ओलंपिक में अपना नाम रोशन करे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नमो मैराथन प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल के प्रति सोच से प्रेरणा लेकर शुरू किया गया है। आज देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं, इसी दिशा में नमो मैराथन एक कदम है। डॉ संजय सिंह ने पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम अमेठी को खेल के क्षेत्र में सफल होते हुए देखना चाहते हैं

कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि डॉ संजय सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ अमीता सिंह द्वारा पुरूष वर्ग व महिला वर्ग के अलग-अलग 7 विजेताओं को ट्राफी और नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। पुरुष वर्ग से इन्द्रजीत प्रथम, प्रदीप कुमार शर्मा द्वितीय, अमरदीप पाल तृतीय, संदीप पाल चतुर्थ, हरिओम तिवारी पंचम, विपिन पाल छठे, सचिन कुमार सातंवे स्थान पर विजयी रहे।

वहीं महिला वर्ग से फुल्लनपाल प्रथम, कोमल साहू द्वितीय, अन्नूपाल तृतीय, श्रेया चतुर्थ, प्राची वर्मा पाँचवें, सिमरन छठवें व प्रिया शुक्ला सातवें स्थान पर जीत हासिल की। डॉ संजय सिंह व डॉ अमीता सिंह द्वारा प्रथम स्थान के विजेता को ₹51 हजार, द्वितीय स्थान के विजेता को ₹31 हजार, तृतीय स्थान के लिए ₹21 हजार, चतुर्थ स्थान के लिए ₹11 हजार व पांचवें, छटवें तथा सातवें स्थान के लिए ₹5-5 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। 

कार्यक्रम में डीएम संजय चौहान, सीडीओ सूरज पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी, सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह, एसडीएम अमेठी आशीष सिंह, सीओ अमेठी मनोज मिश्र शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर डॉ अमीता सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिए।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »