Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

AMETHI UPDATE : प्रभारी मंत्री ने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का किया शुभारंभ” “रक्तदान शिविर, पोषण माह रैली और पौधरोपण से मिला स्वास्थ्य व पर्यावरण का संदेश

1 min read
Spread the love

 

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी उप्र।

आज जिला अस्पताल गौरीगंज में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ राज्य मंत्री खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा  द्वारा फीता काटकर किया गया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, तदोपरांत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के धार से किया गया।जिसका सजीव प्रसारण जिला अस्पताल में किया गया जिसे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व लाभार्थियों ने देखा एवं सुना।

यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं और किशोरियों को स्वस्थ रखने के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर उनकी विभिन्न स्वास्थ्य जांचों के साथ ही उन्हें दवाइयां व परामर्श आदि दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया है यह हम सबके लिए बहुत ही बड़े सौभाग्य का विषय है, भारत के अंदर नारी को सर्वाधिक प्राथमिकता देने का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया गया है।

उन्होंने कहा कि जब नारी स्वस्थ रहेगी तभी परिवार सशक्त होगा। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है इस अभियान के तहत हम सभी परिवारों के घरों तक पहुंचेंगे इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के घरों तक पहुंच कर लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं जिनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, स्वास्थ्य सुविधाओं में अब काफी सुधार हुआ है जिससे गरीब लोगों को इलाज में सुविधा मिल रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय चौहान ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार हुआ है प्रधानमंत्री जी द्वारा आज स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया है एक परिवार को सबसे अच्छा स्वास्थ्य महिलाएं देती हैं अमेठी में लगभग 80% ग्रामीण परिवेश में लोग रहते हैं ऐसी स्थिति में जब महिलाएं स्वस्थ होगी तो निश्चित ही आगे बढ़ेंगी और अपने परिवार को मजबूती प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इसके उपरांत प्रभारी मंत्री जी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल लिया तथा उन्हें फल वितरित किए। उसके बाद प्रभारी मंत्री जी ने 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 8वें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी अग्रवाल, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रसाद मिश्र, ब्लॉक प्रमुख गौरीगंज उमेश प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा भवानी दत्त दीक्षित, मीडिया प्रभारी भाजपा चंद्रमौली सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी व जन सामान्य उपस्थित रहे।

 

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »