DISHA MEETING : होमवर्क करके नहीं आए कई अफसर, राहुल गांधी ने ली क्लास
1 min read

विशेष रिपोर्ट – गौरव अवस्थी
रायबरेली, उप्र।
– सांसद ने पीएम फसल बीमा योजना के लाभार्थी कितने और किराए के भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तलब की
– गंगा एक्सप्रेसवे की वजह से खराब हो रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों का सही जवाब न दे पाने पर अमेठी सांसद केएल शर्मा ने डीएम को दिए कार्रवाई के निर्देश
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में गुरुवार को संपन्न हुई दिशा की बैठक में कई अधिकारी होमवर्क करके ही नहीं आए। उप कृषि निदेशक, डीपीआरओ आदि लापरवाह अधिकारियों की सांसद राहुल गांधी ने जमकर क्लास ली। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मुआवजा पाने वाले किसानों और किराए के भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तलब की।
बैठक में राहुल गांधी ने सॉइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आदि की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को भारत सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि एजेंट पर ज्यादा से ज्यादा बात होने पर मीटिंग प्रभावित होती है।
गंगा एक्सप्रेसवे की वजह से गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की अनेक सड़कों की खस्ताहाली की आ रही शिकायत पर अमेठी सांसद केएल शर्मा ने पूछताछ की लेकिन ग्रमीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता कोई सही जवाब नहीं दे पाए। इस पर उन्होंने डीएम को आधी-अधूरी तैयारी से आए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई बैठक का पहला एजेंडा मनरेगा योजना थी। नामित सदस्य उमेश बहादुर ने मनरेगा के सामग्री अंश का भुगतान न होने से आ रही दिक्कतों को राहुल गांधी के सामने रखा। उन्होंने बताया कि सामग्री अंश का 27 करोड रुपए भुगतान नहीं हुआ है। इस पर डीएम ने बताया कि अभी 4 करोड रुपए आए हैं इनको लाखों में भेजा जा रहा है। अमेठी सांसद ने पूछा-‘पैसा क्यों नहीं आ रहा है? डीएम इसका जवाब नहीं दे पाईं।
ग्राम पंचायत विकास योजना पर चर्चा के दौरान राही के ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पंचायत मंत्री की मनमानी से अपने विकासखंड की सराय दामू ग्राम पंचायत की डेढ़ साल से कार्य योजना स्वीकृत नहीं हुई है इस संबंध में डीम से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि यही रवैया रहा तो वह अगली बार से दिशा की बैठक में नहीं आएंगे। इसको गंभीरता से लेते हुए राहुल गांधी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से जवाब मांगा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए।
पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़े की शिकायत
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 561385 किसानों को योजना में पंजीकृत किया गया है पंजीकृत किसानों को अब तक सम्मान निधि की 20 किस्तों में 16 करोड़ से अधिक रुपए दिए गए हैं। अमेठी सांसद ने जानना चाहा कि जिन अपात्र किसानों को पहले योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। क्या उनसे रिकवरी की जाएगी?
इस पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि पोर्टल में रिकवरी का प्रावधान प्रदेश सरकार ने खत्म कर दिया है। इसी बीच सालों के भाजपा विधायक अशोक कोरी ने कहा कि मेरी ग्राम सभा में ही 55 लोगों को गलत तरीके से किसान सम्मन निधि दी गई। इसकी शिकायत करने के बाद भी रिकवरी नहीं की गई। यह गंभीर मामला है। अप कृषि निदेशक गोलमोल जवाब देकर बचते नजर आए।
एम्स में मरीजों की भर्ती में आ रही दिक्कत दूर करें
हरचंदपुर के सपा विधायक राहुल राजपूत ने संसद के सामने फिर यह मुद्दा उठाया कि एम्स में मरीजों को सामान्य तौर पर भर्ती नहीं किया जाता। उन्होंने सतांव विकास खंड के एक बच्चे का एम्स में कल ही एडमिशन न होने की और सांसद का ध्यान आकृष्ट किया। सदर विधायक अदिति सिंह ने भी इसका समर्थन किया। विधायकों ने कहा कि एसजीपीजीआई लखनऊ की तरह यहां भी जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष व्यवस्था कराई जाए।
एम्स के उपस्थित प्रतिनिधि ने डॉक्टरों की कमी की बात फिर दोहराई उन्होंने कहा कि एम्स में 126 पद खाली चल रहे हैं। तमाम कोशिशें के बावजूद डॉक्टरों की कमी दूर नहीं हो पा रही है। इसका एक कारण उन्होंने बताया कि मेडिकल पीजी पास करने वाले छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश में बाॅन्ड भराया जाता है। इसलिए सीनियर रेजीडेंट की तमाम पोस्ट खाली रह जाती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से एम्स के लिए भी बाॅन्ड भरवाने का अनुरोध किया गया है। श्री गांधी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को हमने पहले भी पत्र लिखा था। दोबारा भी पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे।
जब राहुल ने कहा-‘इन्हें दो-तीन चाय पिलाइए..
दिशा की मीटिंग में उस समय ठहाके गूंजे जब स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने डीएम से मुखातिब होकर कहा-‘ क्या दिशा की गाइडलाइन में केवल अध्यक्ष को ही चाय पीने का अधिकार है’। इस पर राहुल गांधी ने कहा-‘इन्हें दो-तीन चाय पिलाइए’। थोड़ी देर बाद जब चाय सर्व होने को आई तब राहुल गांधी ने हंसते हुए कहा-उनके सामने दो चाय रखिए।
उन्होंने दिनेश सिंह को बिस्किट भी ऑफर किया। दिनेश सिंह की आवभगत देखकर सामने बैठे एक विधायक ने कहा कि क्या केवल मंत्री को ही दो-दो चाय मिलेगी, विधायकों को नहीं। इस पर एक बार फिर सदन ठहाकों से गूंज उठा।