CRIME NEWS : लाखों की चोरी से हड़कंप, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
1 min read

रिपोर्ट – रजनीश सिंह
अमेठी उप्र ।
जिले के कमरौली थाना अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( यूपीसीडा) जगदीशपुर के आवासीय कॉलोनी के सेक्टर 5 साई पार्क के पास एक घर से चोरों ने नकदी आभूषण पार कर दिए थे। चोरी में 35 लाख से अधिक के आभूषण व नकदी गायब होने का अनुमान है।
चोरी के मामले में पुलिस ने कॉलोनी में लगे 15 स्थानो की सीसी कैमरा चेक किया। वहीं जल्द से जल्द राज पास के लिए दो टीम लगाई गई हैं। इसके साथ ही संदिग्धो से भी पूछताछ की जा रही है। कॉलोनी के मोहम्मद जब्बाद का तीन मंजिला मकान है । इस मकान में कई किराएदार भी रहते हैं।
इसी मकान में उनके दामाद मोहम्मद रिजवान भी परिवारीजन के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। वह परिवारजन के साथ जगदीशपुर कस्बे में जुलूस देखने गए थे। रात करीब साढे दस बजे घर लौटे तो देखा कि उनका दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
अलमारी भी खुली थी पीड़ित व्यापारी ने बताया कि करीब 34 तोला सोना जिसकी कीमत करीब 34 लाख और डेढ़ किलो चांदी जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख व एक लाख दस हजार की नगदी चोरी हुई है।
चोरी की झूठी सूचना देने पर दो का चालान
बरसंडा गांव के दो युवकों ने शनिवार रात चोरी घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की जांच में चोरी की सूचना झूठी व असत्य पाई गई। जिस पर डायल 112 ने दोनों युवकों को थाने ले आई ।युवको की पहचान अती उल्लाह और लाल मोहम्मद के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि दो युवको ने रात में 112 पुलिस को चोरी की गलत सूचना दी थी, जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।