DM and SP’s Inspection of the Rver Bank :गणेश प्रतिमा विसर्जन से पहले डीएम व एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के मद्देनज़र जिलाधिकारी संजय चौहान एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार को तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के इसौली घाट और आम घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, नाव, गोताखोरों की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था तथा आवागमन के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विसर्जन कार्यक्रम से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना तथा संबंधित थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

