STATE NEWS : सीएम योगी से मिला उत्तराखंड महापरिषद का शिष्टमंडल”
1 min read

रिपोर्ट- अमित चावला
लखनऊ।
उत्तराखंड महापरिषद के शिष्टमंडल ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें ऐतिहासिक दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव 2025 के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया। शिष्टमंडल में पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी (संरक्षक) उत्तराखंड महापरिषद एवं अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत और महासचिव भरत सिंह बिष्ट शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को महोत्सव की तैयारियों और मुख्य आकर्षणों—उत्तराखंड गौरव सम्मान उत्तराखंड दर्पण स्मारिका वसुधैव कुटुंबकम् विशेषांक भारत के जैविक उत्पाद, मिलेट्स, हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी, विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति,डांस उत्तराखंड डांस,नाचेगा भारत प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन तथा भाषा-बोली आदि कार्यक्रमो से अवगत कराया गया। ऐतिहासिक दस दिवसीय उत्तराखंडमहोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा 9 नवंबर 2025 को किया जाएगा।
इस अवसर पर महोत्सव की सफलता की मंगलकामना हेतु महापरिषद भवन, कुर्मांचल नगर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें दीवान सिंह अधिकारी, मंगल सिंह रावत, भुवन पटवाल, भुवन पाठक, रमेश अधिकारी, जगत सिंह राणा, सी. एम. जोशी, कैलाश सिंह, पंकज खर्खवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य भक्तगण उपस्थित रहे.

