Road Accident : रक्षाबंधन से पहले ही रिश्तों का धागा टूटा, सड़क हादसे में महिला की मौत
1 min read

REPORT BY PRADEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जिले के थाना भांवरकोल अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने निकली बहन की जिंदगी एक दर्दनाक सड़क हादसे में थम गई। भांवरकोल थाना क्षेत्र के सजना गांव के पास एक तेज रफ्तार कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में वीरपुर गांव की रहने वाली उषा देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, उषा देवी पत्नी राम ध्यान गोड़ अपने मायके बड़का खेत (नरही थाना क्षेत्र) भाई को राखी बांधने जा रही थीं। उनके साथ हाटा गांव की शिल्पी शर्मा, शकुंतला शर्मा और गुंजन शर्मा भी ऑटो में सवार थीं। जैसे ही ऑटो सजना गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और सवार महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं।
घटना की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। भांवरकोल थाना प्रभारी संतोष राय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजा गया। इलाज के दौरान रास्ते में ही उषा देवी ने दम तोड़ दिया। अन्य तीन महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
उषा देवी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दो बेटों और एक बेटी की मां उषा देवी की आकस्मिक मृत्यु से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी।
रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर जहां घर-घर में खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं एक घर में मातम पसरा है — राखी की डोरी बांधने से पहले ही टूट गई बहन की सांसें।