Controversy : पंचायत निधि से बनी नाली पर बवाल, निर्माण के बाद हुई तोड़फोड़, प्रधान ने की शिकायत
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
अमेठी जिले की चर्चित ग्राम पंचायत इक्काताजपुर में विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। ग्राम पंचायत निधि से बनी नवनिर्मित नाली दबंगो द्वारा तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान ने पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है
थाना क्षेत्र बाजार शुक्ल के ग्राम पंचायत इक्काताजपुर के सिधौली गांव में ग्राम प्रधान कलावती द्वारा बजरंगी के घर से तालाब तक ग्राम पंचायत निधि से भूमिगत नाली का निर्माण कराया गया था, जिससे बरसात के पानी की निकासी सुगम हो सके और जलभराव की समस्या खत्म हो।
नाली निर्माण करते हुए मजदूर
निर्माण कार्य के दौरान ही गांव के निवासी रवि शंकर दुबे पुत्र भगौती ने इसका कड़ा विरोध किया, लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप और निगरानी में नाली का काम पूरा करा लिया गया।
ग्राम प्रधान का आरोप है कि 6 अगस्त को रवि शंकर दुबे, उर्मिला देवी, मंगरू उर्फ पीहू और अभिषेक दुबे ने नाली को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे न केवल ग्राम पंचायत की संपत्ति को नुकसान हुआ बल्कि ग्रामीणों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधान कलावती ने इस मामले में स्थानीय थाना बाजार शुक्ल में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं गांव में इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत यादव ने कहा रवि शंकर द्वारा विकास कार्य में बाधा डाला जा रहा है, तो दूसरा पक्ष निर्माण की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है।