ROAD ACCIDENT : रक्षा बंधन से पहले परिवार ने खोया अपना सहारा,सड़क हादसे में गई जान
1 min read

REPORT BY PRADEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जब भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक धागा हाथों में बाँधने इंतजार कर रही हैं, उसी समय एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुर्की अगाध गांव निवासी जय शंकर यादव (उम्र लगभग 40 वर्ष) पुत्र श्रीबदन यादव अपनी पत्नी को मरदह स्थित ससुराल में रक्षाबंधन के लिए छोड़ने गए थे। वापस लौटते समय कासिमाबाद की ओर से मोहम्मदाबाद की तरफ आ रहे जय शंकर की जिंदगी एक दर्दनाक मोड़ पर थम गई।
जैसे ही वह इचौली गांव के समीप पहुंचे, एक ट्रक की चपेट में आ गए। जय शंकर सड़क पर गिर पड़े और ट्रक की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को मिली, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित ग्रामीण उपजिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं और लोगों को शांत कर जाम समाप्त कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर उप निरीक्षक लल्लन राम बिंद, ईश्वरचंद्र त्रिपाठी, शिवराज सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस हृदयविदारक घटना की तहरीर मृतक के भतीजे बिजेंद्र यादव ने दी।
रक्षाबंधन के त्योहार पर जब बहनें भाइयों की लंबी उम्र की कामना कर रही थीं, उसी दिन एक बहन का भाई, एक पत्नी का जीवनसाथी और एक परिवार का सहारा सदा के लिए चला गया — शोक की इस घड़ी में पूरा गांव गमगीन है।