Raksha Bandhan : राखी के जरिए बच्चों ने सीखा हरियाली से रिश्तों का बंधन
1 min read

REPORT BY PRADEEP KUMAR PANDEY
AMETHI NEWS।
जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी में रक्षाबंधन का पर्व इस बार एक विशेष और प्रेरणादायक रूप में मनाया गया। शुक्रवार को विद्यालय परिसर में बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और हरियाली से भावनात्मक रिश्ता जोड़ने की अनूठी पहल की।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा खुद के बनाए हुए पारंपरिक राखियों के साथ हुई, जिन्हें उन्होंने विद्यालय परिसर के विभिन्न पेड़ों पर बांधा। इस पहल के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश दिया कि जैसे भाई-बहन का रिश्ता रक्षा और स्नेह का प्रतीक है, वैसे ही पेड़-पौधों की रक्षा करना भी हम सभी का नैतिक दायित्व है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रुचिन अग्रवाल ने इस अवसर पर औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दोहराया। साथ ही, बच्चों को पेड़ों के महत्व और पर्यावरण संतुलन की आवश्यकता के बारे में सरल भाषा में जागरूक किया गया।
राखी निर्माण प्रतियोगिता में बच्चों की रचनात्मकता देखने लायक रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्राचार्या रूपाली, समस्त शिक्षकगण और विद्यालय स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक द्वारिका पांडे ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए इस प्रकार की गतिविधियों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।
यह आयोजन इस बात का प्रमाण बना कि यदि बच्चों को बचपन से ही प्रकृति के प्रति प्रेम और उत्तरदायित्व की भावना सिखाई जाए, तो वे भावी पीढ़ी को एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।